5 जून को इंडिया और आयरलैंड का पहला विश्व कप का मैच होने जा रहा है न्यूयॉर्क में इस दौरान मैच की प्रीडिक्शन करना काफी मुश्किल हो चुका है क्योंकि न्यूयॉर्क में मैच होता है तब बॉलिंग लाइन अप ज्यादा ताकतवर हो जाती है और बैटिंग लाइन कम ताकतवर हो जाती है इसलिए प्रीडिक्शन करना ज्यादा कठिन हो चुका है लेकिन यहाँ मैच में ही रोहित शर्मा का योगदान महत्वपूर्ण रहेगा। क्योंकि रोहित शर्मा इंडियन टीम के कप्तान रहे हैं। और काफी मैच जिताए हैं। यह मैच शाम को 8:00 बजे शुरू होने वाला है। और बताया जा रहा है कि विराट कोहली इस मैच में दिख सकते हैं।
India vs Ireland Match predication
भारत और आयरलैंड को दोनों ही टीम को एक ही ग्रुप में रखा गया है भारत का आयरलैंड के सामने काफी अच्छा रिकॉर्ड है | इस मैच में भी इंडिया आपके जीतने के चांस ज्यादा हैं |
“नासाउ काउंटीज स्टेडियम न्यू यॉर्क पिच रिपोर्ट”
इस स्टेडियम में दूसरा मैच होगा स्पीच में ज्यादा स्कोर देखा नहीं गया है गए मुकाबले में इसलिए भारत को बैटिंग लाइन अप में ज्यादा मुश्किल हो सकती है | और बॉलिंग लाइन अप को ज़्यादा फायदा हो सकता है इस मैच में ज़्यादा विकटें गिर सकती है और स्पिनर को ज्यादा हेल्प मिल सकती है | इस मैच में विराट कोहली उसके बाद सूर्यकुमार यादव इसके बाद ऋषभ पंत आ सकते हैं बेटिंग करने के लिए |
“मैच में आज अच्छा परफॉरमेंस दिखा सकते ऐसे बल्लेबाज और गेंदबाज”
आज शाम होने वाले मैच रोहित शर्मा अलग अंदाज छे बैटिंग करना होगा क्योंकि रोहित शर्मा क्या काफी अच्छे बल्लेबाज हैं | इसलिए वो देर तक टिक सकते हैं और मैच को चिता भी सकते हैं | और लम्बा स्कोर भी दे सकते हैं | इसलिए रोहित शर्मा आज अच्छा खेल सकते हैं | गेंदबाजी में स्पिनरों को अच्छी मदद मिल सकती है लेकिन पेसर को भी मदद मिल सकती है पे सर मैं अर्शदीप सिंह आज ज्यादा विकटों के साथ मिल सकते हैं |
“picture1 predication”
अगर भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया तो पावरप्ले में 40 और 50 रन हो सकते हैं और स्कोर 130 और 140 के पार हो सकता है और भारत ने मैच जीत सकता है |
“picture2 predication”
लेकिन आयरलैंड टॉस जीतकर गेंदबाजी का विकल्प चुना तो पावर प्ले में स्कोर 50-60 रन हो सकता है और पहली पारी का स्कोर 175 और 185 रन हो सकता है