Mercedes C-class sedan and GLC SUV: launching in India मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने 3 जून को भारतीय बाजार में सी-क्लास सेडान ओर जीएलसी एसयूवी का 2024 मॉडल लॉन्च किया हे |
Mercedes C-class sedan ओर GLC SUV नए अपडेट के बाद दोनों कारें पहले से ज्यादा फीचर लोडेड हे |
1. Mercedes-Benz C-class sedan : price and features
कंपनी ने इसकी कीमत 69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी हे | कैबिन की बात करें तो कार का डेशबोर्ड लेआउट पहले जेसा ही हे | C-300 हवादार ओर गर्म फ्रन्ट सीटें,710 वॉट 15-स्पीकर बरमेस्टर साउन्ड सिस्टम ओर 360-डिग्री कैमरा जैसी आरामदायक सुविधाए प्रदान करता हे | 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 6 यूएसबी पोर्ट भी हे |सी-क्लास मे पोट्रेट-स्टाइल 11.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले ओर एडेपटीव हाई-ब्रो असिस्ट जैसे फीचर्स भी हे |
2. Mercedes-Benz GLC : price and features
कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 76.9 लाख रुपये रखी हे | इसि कार का बाहरी डिजाइन अपरिवर्तित हे, लेकिन अब इसमे हवादार ओर गर्म सीटें ओर अतरिक्त पीछे की साइड एयरबैग शामिल हे,जो अब इसे 9 एयरबैग देंगे |
जीएलसी में पोट्रेट- स्टाइल 11.9-इंच टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरुफ, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स शामिल हे |
Mercedes-Benz C-class sedan | 69 lakh |
Mercedes-Benz GLC | 76.9 lakh |