होलीकी प्रदक्षिणा करते समय ये 2 मंत्र का जाप करना चाहिए ,पूरे साल होगी प्रगति

होली रंगों ओर हिन्दू धर्म का मुखय तहेवार हे। 

इस साल होली का तहेवार 24-25 मार्च के दिन मनाया जाएगा । 

होली फागुन महीने मे पुनिमा के दिन होती हे , रात को होली प्रज्वलित करके दूसरे दिन रंगों से खेला  जाता हे । 

होलिका की पूजा करते समय धानी, खजूर, जव , श्रीफल  आदि सहित कई चीजें चढ़ाई जाती हैं।

प्रदक्षिणा करते समय दो मंत्रों का जाप करें, आपके जीवन भर उन्नति और समृद्धि का मार्ग खुला रहेगा

वस्तुएं चढ़ाते समय इस मंत्र का जाप करना शुभ होता है अहकुता भयत्रस्तः कृता त्वम् होली विलिषाः। अत्स्वान् पूजयिष्यामि भूति-भूति प्रदायिनीम्

सबसे सरल मंत्र है ॐ होलिकाये नमः  इस मंत्र का जाप करने से जीवन में सुख और शांति बढ़ती है