India vs Pakistan T-20 World Cup भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप 2024 का पहला मैच जो 5 जून को आयरलैंड के सामने खेला गया था उसे जीत कर अपनी पहली जीत हासिल की है | अब भारत की अगली लड़ाई 9 जून को पाकिस्तान के साथ है | पाकिस्तान हार के बाद पड़ सक्ती है भारत पर भारी |
India को इस टीम से रहना होगा सतर्क
भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान से नहीं बल्कि अमेरिका (USA) से रहना होगा सतर्क |
अमेरिका ने अपने दोनों मैच में धमाकेदार जीत हासिल की है | इस टीम में अमेरिका मूल के खिलाड़ियों के अलावा ज्यादातर खिलाड़ी भारत, पाकिस्तान और अन्य देशों के है | इस वजह से ये टीम ज्यादा खतरनाक है |
इसे वजह से भारत को इस टीम से रहना होगा सावधान | 2 जीत के बाद अमेरिका के सुपर 8 में पोहच ने के मोके बढ़ गए है |
भारत और अमेरिका (INDIA VS USA) के बीच में 12 जून को नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा ये मैच | इस मैच में सबकी होगी नजर |
पिच की वजह से क्या हो सकता है जानिए पिच रिपोर्ट
नई ड्रॉप-इन पिच अनियमित व्यवहार कर रही है , जिसे काम स्कोर वाले गेम का डर है और चोटे भी लग सक्ती है |
अमेरिका में क्रिकेट के पूरे उत्साह के बीच अब खेल के सबसे महत्वपूर्ण घटक पिच पर संदेह के बादल मंडरा रहे है | नासाऊ स्टेडियम में पिछले दो मैचो में लगातार 100 से कम रन पर आउट हो गई है टीमें और लक्ष्य का पीछा करना नहीं रहा आसान |
और इस रविवार को हाई-प्रोफाइल भारत-पाकिस्तान का मैच भी इसी स्टेडियम में खेला जने वाला है |
भारत-आयरलैंड के मुकाबले में रोहित अछआ प्रदर्शन कर रहे थे वही उन्हे एक गेंद कंधे पे लगी हालाकी वे भारत-पाकिस्तान का मुकाबला अवस्य ही खेलेंगे पर ये दर्शाता है की वे पिच कितनी कठिन है |
वही उसी मैच में विराट ने अछआ प्रदर्शन नहीं किया तो इसी वजह से भारत-पाकिस्तान के मैच में विराट पर भी नजर रहेगी के वो क्या कमाल दिखते है दर्शकों को |